Sun. Sep 14th, 2025

भिलाई नगर निगम क्षेत्र में नए आधार कार्ड बनाने एव अपग्रेड एवं सुधार हेतु शिविर कर आयोजन किया जा रहा है। 6 दिसंबर सें 19 जनवरी तक इसके लिए शिविर लगाए जाएंगें। सभी 5 जोन में एक साथ लगाया गया है। आम नागरिको को उनके वार्ड अथवा मोहल्ले में ही आधार कार्ड बनाने एंव सुधार की सुविधा मिल सके इस उदेश्य को लेकर निगम आयुक्त रोहित व्यास नें वार्ड एक जुनवानी चौक  दुर्गा मंच और बाजार  चौक  सामुदायिक भवन वार्ड 14 में दशहरा मैदान गणेश मंच पार्षद कार्यालय के पास वार्ड 30 प्रगति नगर में स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी व प्रगति नगर कैम्प 1 वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर में शिवालय के पीछे सामुदायिक भवन वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व में पार्षद निवास कार्यालय सेक्टर 4 वार्ड 02 स्मृतिनगर में 8 एवं 11 दिसम्बर को राधाकृष्णा मंदिर त्रिवेणी नगर शिविर लगेगा।

Spread the love

Leave a Reply