Sat. Nov 1st, 2025

भिलाई सी के मकान से चोरी होने का मामला सामने आया हैं शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत जुर्म र्द किया है। सुपेला थाना पुलिस नें बताया कि नेहरु नगर वेस्ट निवासी सीए आदर्श अगवाल 30 नवंबर की रात के समय अपने परिवार सम्मेत    लौटने पर मकान का ताला टूटा पड़ा देखा गया मकान के अंदर जब गया तो सब सामान बिछा पड़ा हुआ था। मकान से अनजान आदमी नें सोना चांदी के जेवरात कुछ रकम गायब मिले और पुलिस नें आस पास लगे सीसी टीबी कैमरे में आरोपरी को देख रेख मे लगा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply