Sun. Dec 22nd, 2024

शुभ संकल्पों से भरें जीवन का भण्डार।
रत्न अनमोल ये हमें देंगे खुशी अपार।।
हिय श्रद्धा परिपूर्ण हो, बढे़ं सिखर की राह,
दृढ़ संकल्पों से जगा, मन में उमंग उत्साह।
सधे न इच्छा बल बिना काज कतई संसार,
शुभ संकल्पों से भरे, जीवन का भण्डार।।
चलता हैं कहना तजें रखें न इससे प्रीत,
वरना इस संकल्प से जंग न सकते जीत।
परिवर्तन हो वृत्ति में निभा नेक किरदार,
शुभ संकल्पों से भरें जीवन का भण्डार।।
करके निच्श्रय दें सकल, सर्वश्रेष्ठ अवदान,
कल खातिर होगे यही शिलालेख, यह मान।
पराक्रमी जन ही करें, भय मृत्यु पर वार,
शुभ संकल्पों से भरें, जीवन का भण्डार।।
रत्न अनमोल येहमें देंगे  खुशी अपार।।

Spread the love

Leave a Reply