भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटनाओ के सिलसिला थमने के नाम नही ले रहा हैं बृहस्पतिवार को फिर एक ठेका मजदूर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सेक्टर 9 हाँस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यूनियन नेताओं ने बेहतर इलाज की मांग की हैं। संयंत्र को लोको रिपेयर शांप में रुपेन्द्र कुमार बंजारे का कार्य करते हुए पाना फिसलने से नीचे गिर गया। इससे उसका बांया हाथ में मोच आई हैं
उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहा सेक्टर 9 हाँस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उसे बीएम शाह अस्पताल तके भर्ती कराया गया हैं अभी रुपेन्द्र कुमार की हालत सामान्य हैं। और उसके पैर का आँपरेशन की जरुरत पडेगी। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू और उपाघ्यक्ष मनोहरलाल नें अस्पताल पहुचकर बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए ठेकेदार बलदेव ने बात की।