Sat. Dec 20th, 2025

दोपहिया गाडी चोरी करने वाले युवक को पुलिस नें गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस नें जुर्म दर्ज किया हैं जामगांव आर पुलिस ने बताया कि ग्राम सुरपा निवासी नवीन कुमार नें शिकायत किया था कि उसकी बाइक को अंजान आदमी ने चोरी कर लिया है। और सूचना मिलने पर पुलिस ने बेल्हारी  चौक  के पास चेकिंग के दौरान युवक को पकडा गया। पूछताछ करने पर ग्राम भोथली जिला धमतरी निवासी राकेश ने बताया हैं। उसके पास से पुलिस ने बाइक बरामद किया हैं।

इस कार्रवाई में एंट्री क्राइम सउनि चंद्र शेखर सोनी, प्रधान आरक्षक रुमन सोनवानी चंद्रशेखर वंजीर पंकज समेत जामगांव आर के पुलिस का योगदान रहा हैं

Spread the love

Leave a Reply