Sat. Sep 7th, 2024
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने लुट एवं आर्म्स एक्ट के वांछित को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि है कि गुप्त सूचना मिली कि लौरिया थाना काण्ड संख्या 61/23 का आरोपी घर में है। उपर्युक्त सुचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए लौरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगापट्टी थाना के सहयोग से छापामारी किया। उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर 2023 को गुप्त सूचना पर लौरिया थाना कांड सं. 61/23, दिनांक 12 मार्च 2023, धारा 399/ 402/ 413/ 414 भादवि एवं 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित प्राथमिकी अभियुक्त आजाद खाँ आयु 22 वर्ष, पिता रमुन्लाह खाँ, पिपरपाती, थाना योगापट्टी, जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी के क्रम में गिरफ्तार आजाद खाँ को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया।
पुलिस ने आजाद खां का आपराधिक इतिहास पुलिस ने खंगाला तो लौरिया थाना काण्ड सं. 35/23, दिनांक-08 फरवरी 23, परिवर्तित धारा 395/397/412 भादवि का वांछित अभियुक्त, लौरिया थाना काण्ड से 61/23 दिनांक 12 मार्च 23 धारा 399/402/413/414 भादवि एवं 25 (1-बी), 26, 35 आर्म्स एक्ट का वांछित पाया गया। पुलिस की छापामारी दल में पुनि कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया, पुअनि मुन्ना सिह लौरिया थाना, पुअनि संजीव कुमार अपर थानाध्यक्ष, लौरिया, योगापट्टी एवं लौरिया थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply