Sat. Sep 7th, 2024

 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी प्रखण्ड के राजस्वकर्मी ने गुलजार मियां की पुश्तैनी जमीन मौजा सेमरा लबेदाहा खाता संख्या 1929 खेसरा 200 को कतिपय जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर वही खाता खेसरा लगभग 3 माह पूर्व परसौनी गांव निवासी रमई यादव पिता दिवंगत श्याम लाल यादव के नाम कर दिया है । गुलजार मियां के स्वजन गांधीनगर बगहा निवासी पप्पू मियां के आवेदन के आलोक में अंचल कार्यालय पिपरासी ने भूस्वामित्व प्रमाण पत्र संख्या 117 दिनांक 20 मई 2015 को जारी किया है। पूरी तरह से उस जमीन पर पप्पू मियां का दखल कब्जा राजस्व कर्मी और सीआई द्वारा दिया जा चुका है। फिर वही पुश्तैनी जमीन को नवागत राजस्वकर्मी विमल कुमार ने ऐसी फर्जीवाडा क्यों किया गया है । ऐसी फर्जीवाडा के बाद हिंसक झडप हो जाती है। कई लोग जान गंवा बैठते हैं। इस तरह से फर्जी कराने के बाद रमई यादव ने भूमि का पैमाईश कराने के लिए एमआर रसीद कटाया है। पैमाईश की तिथि 30 नवंबर 2023 को दिया है। इसकी भनक जब पप्पू को लगी तो उन्होंने आवेदन पत्र सीओ को दिया है । सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त है, जिसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। फर्जी कार्य करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। राजस्व कर्मी से पूछने पर कहा कि उन्हें याद नहीं है, अभी अवकाश पर हूं, आने पर देखूंगा कि चूक कहां से हुई है। बतादे कि पप्पू मियां एक आवेदन पिपरासी थाना में भी फर्जीवाड़ा को लेकर दिया जा रहा है। पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व कर्मी ऐसा ही गलती कर उगाही कर नौकरी दांव पर लगाकर झग़डा दो पक्षों में करा रहे हैं। दोषी कर्मी पर फर्जीवाड़ा की कार्रवाई की मांग की गई है।एसडीएम, डीसीएलआर को भी सूचित किया जा रहा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply