भिलाई शिलांग मेंघालय में होने वाली 8 वी पुरुष राष्ट्रीय बाँक्सिंग चैंपियनशिप के लिए शहर के ज्ञानप्रकाश का चयन हुआ है। वह लगभग 65 किलोग्राम वनज वर्ग में इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगे। वह स्पर्धा वहां 25 नवंबर सें 1 दिसंबर तक होगी उनके कोच और क्लब के सचिव कुलदीप सोनकर ने बतायाकि स्पर्धा में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए ज्ञानप्रकाश दुर्ग रेलवे स्टेशन से शिलांग के लिए रवाना हो चुके है। बीरेंद्र यादव नंदू रामटेके, नीरज पाल आदि नें शुभकानाएं दी है।