भिलाई में लेखा अधिकारी बनकर महिला सें ठगी करने का मामला सामने आया हैं महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि आनंद नगर जुनवानी में रहने वाली महिला श्रीमती विनीता वैष्णव को 6 नवम्बर को काँल आया। महिला को अज्ञात मोबाइल धारा स्वयं को केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग का लेखा अधिकारी होने की जानकारी दी।
स्कूल के लिए सामान खरीदी कराने का झांसा देकर महिला को रुपए तुरंत मिलने की बात अज्ञात ने कहा । शुरुवात में आरोपी नें महिलाका यूपीआई आईडी भेजने को कहा लेकिन पीडित ने उसे अपना स्केनर भेज दिया स्कैनर के खाते में लगभग 90 हजार 550 रुपए की ठगी की। महिला परेशान होकर घटना की शिकायत पुलिस को बताया।