Wed. Feb 5th, 2025

2 कार में एक ही  साथ आग के हवाले करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। जामुल टीआई केशव राम कोसरे ने बताया कि छावनी बस्ती निवासी मनीष सिंह की कार को आग के हवाले करने वाले का सीसी टीवी कैमरे में आने के बाद खोजबीन शुरु की गई। और खुर्सीपार इलाका से मंगल बाजार छावनी निवासी अजय जोशी उर्फ गोलू के  पकडमें आया । आरोपी से पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि जामुल इलाके से 2 कार को आग के हवाले किया था।

Spread the love

Leave a Reply