अरविंद कुमार चौरसिया
नरकटियागंज : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर पुलिस अंचल के मटियारिया थाना क्षेत्र के भुस्की गांव में गुरुवार की सांध्य 6 बजे झाझा मेल और पुलिस वाहन की सीधी टक्कर से पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। विदित हो कि शिकारपुर थाना के पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम किसी केस के अनुसंधान के लिए गए । वापसी के दौरान भुसकी गांव के बाहर ब्रह्म स्थान के पास नरकटियागंज से वापस लौट रही झाझा मेल से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । चालक की पहचान गुलरेज अंसारी के रुप में हुई है और झाझा हौदा डुमरा निवासी सैफुल्लाह अंसारी की बताई जा रही है। मटियरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार का कहना है कि रोड पर पशु को बचाने के क्रम में उपर्युक्त घटना घटी है।