Wed. Feb 5th, 2025

डीएम ने पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण कर ठंढ के दृष्टिगत पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शुक्रवार को पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भंडार कक्ष, आवासन कक्ष, परिवीक्षा पदाधिकारी-सह-परामर्श कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों से खान-पान, आवासन, पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पर्यवेक्षण गृह में कोई परेशानी हो तो बताएं। बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। डीएम ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें। इनके स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति सचेत रहे। बच्चों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इनके विकास एवं कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहना है।

उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में समुचित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ठंढ को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इनके पठन-पाठन को लेकर भी संवेदनशीलता बरत कॉपी-किताब उपलब्ध कराएं।इस अवसर पर एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, एएसडीएम बेतिया अनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी सुजीत बरनवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply