Wed. Feb 5th, 2025

मेघा श्रेया फाउंडेशन ने सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

APNI BAT

पटना: सामाजिक कार्यकर्ता और बिज़नेस वुमेन सीमा सिंह प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत पर जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर, कोठियाँ, दीदारगंज में किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण के साथ ही विद्यालय के लिए अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ सीमा सिंह ने पिता स्वर्गीय सत्यदेव नारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि “सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत” का मुख्य लक्ष्य है, भारत में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे बचाव के लिए उपायों को प्रमोट करना है। सर्वाइकल कैंसर एक महिलाओं में होने वाले कैंसर का प्रकार है जो गर्भाशय की मुख्य मुंहिया (सर्वाइक्स) में होता है और वायरस एचपीवी (Human Papillomavirus, HPV) के कारण हो सकता है। जन समुदाय में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर इससे बचा जा सकता है। इसमें स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों में शिक्षा और साक्षरता के कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत मेघाश्रेय फाउंडेशन की सबसे महत्वपूर्ण पहल हैं हम चाहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता होनी चाहिए विशेष रूप से ग्रामीण और स्मॉल टाउन प्राथमिकता हैं, अपने शहर पटना में इस तरह का आयोजन मेघा श्रेय फ़ाउंडेशन के लिए विशेष रहा हैं। इससे पहले सीमा सिंह, फ़ाउंडर मेघाश्रेय फाउंडेशन ने बच्चों के लिए स्टेशनरी, कंबल, बेड और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। सीमा सिंह मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक हैं। वे डॉ मेघना सिंह और श्रेय सिंह के साथ विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। सीमा सिंह ने अपने बच्चों डॉ मेघना सिंह और श्रेय सिंह की ओर से मेघा श्रेया फाउंडेशन की शुरुआत किया। मेघा श्रेया फाउंडेशन भारत भर में वंचित बच्चों की उत्कृष्टता और भूखे लोगों को भोजन देने की दिशा में काम करता है। अब तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे भारत में पाँच लाख से अधिक लोगों का जीवन को बदल दिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply