Wed. Feb 5th, 2025

स्मृति नगर  चौकी  के अन्तर्गत तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आर्य नगर रहनेवाले पप्पू देवागन के रुप में हुए है। वही खम्हरिया तालाब किनारे दो से 4 दिन पुरानी लाश मिली है। उसकी पहचान नही हो सकती हैं दोनो प्रकरणो में पुलिस नें मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। चौकी प्रभारी राजपूत नें बताया कि शनिवार लगभग 2 बजे युवक के आर्य नगर कोहका में युवक के डूबने की सूचना मिली। इस पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर थाने का लोग मौके पर पहुचा।

घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ के डीप डाइविंग जवानो ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस को बताया। जांच में मृतक की पहचान पप्पू देवागन उम्र लगभग 33 साल रहनेवाले दुर्गा मंदिर आर्य नगर कोहका के रुप मे हुई हैं युवक किस तरह पानी में डूबा इसका पता नही लग सका है।

Spread the love

Leave a Reply