भिलाई टाटा इस्पात संयत्र द्वारा एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 6 सें 8 दिसम्बर तक जमषेदपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंडोर स्टेडियम सिविक सेंटर में 19 नवम्बर को सबेरे 8ः30 बजे से बीएसपी टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा आयोजन कि गई थी।