Wed. Feb 5th, 2025

ट्रस्ट ने यह ठाना है, समाज के प्रत्येक व्यक्तियो के बीच एक सफल कलमकार के रूप में जाने जाना है 

बेतिया : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर निरंतर अपने सामाजिक कार्यो से जाना जाने वाले तथा समाजिक के कई अन्य कार्यो में अपना योगदान देने वाले वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट ने कमजोर वर्ग के छठ व्रतियों को पूजा सामग्री का वितरण किया। सामाजिक कार्य ही नही बल्कि आस्था के महापर्व में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 30, 31 घांगड़ टोली आईटीआई, वार्ड संख्या 37 खरसाल, वार्ड नंबर 40 चरगाहां मिश्र टोला तथा नौतन प्रखंड धूमनगर पंचायत वार्ड संख्या 18 एवं गहिरी पंचायत के लगभग 250 परिवारों में वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट बेतिया पश्चिम चम्पारण के सदस्यों ने छठव्रतियों को खरना के दिन दूध तथा अगले दिन नारियल, अन्नानास, पान का पत्ता व फल समाग्री, प्रसाद वितरण कर दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाया है। बता दे कि ट्रस्ट के सदस्यों के पहुंचने पर बेतिया नगरवासियो ने कहा कि हम सभी को लगा कि नगर प्रशासन वितरण कार्य किया जा रहा है। परंतु ट्रस्ट के बैनर को देखते ही लोगो को प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों से कहा कि बहुत प्रशंसनीय कार्य ट्रस्ट सदस्यों ने किया है। अभी तक इस क्षेत्र में न ही नगर प्रशासन के और न ही जिला प्रशासन के पदाधिकारी का ध्यान केंद्रित हो पाता है। यहां प्रायः आस पास के परिवार के सहयोग व जनप्रतिनिधियों से पर्व के घाट की सफाई का कार्य सम्पन्न किया जाता है। इस अवसर पर वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष राणा प्रताप गुप्ता, सचिव निरंकार भाष्कर, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार, मीडिया प्रभारी शेखर सोनी, सत्यम सिंघानिया, मनीष पोद्दार, बिट्टू कुमार की उपस्थिति के साथ ट्रस्ट के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। ट्रस्ट के सदस्यों ने अपील की, कि कोई समाज के सफल समाजसेवी अपना योगदान व सामाजिक कार्यो के लिए अपना सहयोग देना चाहते है तो ट्रस्ट के संपर्क नंबर +91 79924 98662, व ट्रस्ट के खाता संख्या IFSC code PUNB0393900 account -3939002100013047 Balmiki press trust पर सहयोग के साथ अपनी भागीदारी निभा सकते है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply