कट्टा, कारतूस, बाइक, नगदी व मोबाइल बरामद
APNI BAT
बेतिया: विगत दिनों लूट की घटना का बेतिया पुलिस ने उद्भेन करते हुए, लूट कांड में संलिप्त 3 युवक को गिरफ्तार किया है। 08 नवम्बर 2023 को नम्र फाइनेन्स लिमिटेड, बेतिया के फिल्ड ऑफिसर से मुफ्फसिल थानान्तर्गत गिद्धौरा मोड़ के पास शाम लगभग 07:00 बजे बाइक सवार 04 अज्ञात युवकों ने घेरकर हथियार के बल पर 2,00,000/- रुपये लूट लिया। इस संदर्भ में आवेदन पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-732 / 2023, दिनांक-08 नवम्बर 2023, धारा-392 भादवि दर्ज किया गया। उपर्युक्त कांड के उद्भेन को तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान किया गया। दिनांक 15 नवम्बर 2023 को संध्या गश्ती के दौरान समय लगभग 19:00 बजे बेतिया- मोतिहारी रोड स्थित गिद्धौरा मोड़ से थोड़ा पहले एक काले रंग के पल्सर बाइक के साथ तीन व्यक्ति खड़े दिखे, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर उपर्युक्त तीनों व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उपर्युक्त तीनों व्यक्ति ने अपना नाम क्रमशः निर्भय राम, आयु लगभग 23 वर्ष, पिता-जयराम राम, सेनुवरिया, वार्ड नं 12, अफजल आलम, आयु लगभग 25 वर्ष, पिता- नुर मोहम्मद मियाँ, घोरठ टोला नानोसती, वार्ड नं 01 दोनो थाना मझौलिया, जिला-पश्चिम चम्पारण एवं अनिल गुप्ता उर्फ कैण्डी, आयु लगभग 24 वर्ष, पिता बनारसी लाल गुप्ता, बमनधवई, थाना- हरसिद्धि, जिला पूर्वी चम्पारण बताया। उनकी तलाशी पुलिस ने लिया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतुस 01 बाइक, 02 मोबाइल एवं 10,700 /रुपए नगद बरामद किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 752 /2023, दिनांक- 15.11.2023 धारा-412 / 414/467/468/ 471 / 34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछताछ में उपर्युक्त तीनो युवकों ने दिनांक 08 नवम्बर 2023 को नम्र फाइनेन्स कर्मी के साथ घटित लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। लूट की घटना के दिन घटनास्थल से बरामद चप्पल की पहचान अनिल गुप्ता ने किया। अपराधकर्मियों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। लूट के आरोप में गिरफ्तार युवकों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 732 / 2023, दिनांक 08.11.2023, धारा-392 भादवि दर्ज़ पाया गया। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में नवनीत कुमार, परि पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, पुनि राकेश कुमार भास्कर पुनि सह थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, पुनि अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया थाना, पुनि धनन्जय कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी बेतिया, पुनि निर्भय कु. राय, तकनीकी शाखा बेतिया, पुअनि पंकज कुमार, मुफ्फसिल थाना, पुअनि राज रौशन, मुफ्फसिल थाना, पुअनि राजीव कुमार, मझौलिया थाना, सि./ 29 कमलेश कुमार तकनीकी शाखा, सि./ 364 बब्लु कुमार तकनीकी शाखा, सि./ 620 विजय कुमार तकनीकी शाखा शामिल रहे।
Post Views: 105