बेतिया: छठ घाट पर अग्नि सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखें। घाट के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशमन यंत्र अवश्य लगाएं, अर्घ स्थल से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर पटाखे फोड़े उपर्युक्त बातें एस डीपीओ, सदर ने एलईडी के माध्यम से अग्नि सुरक्षा जन जागरुकता कार्यक्रम रथ को फायर सब स्टेशन में हरी झंडी दिखाने के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि यह प्रचार रथ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को जागरुक करेगा कि आग से कैसे सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर व्रतियों से दूर पटाखे फोड़े, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें किंतु फ्यूज सर्किट ब्रेकर अवश्य लगाएं, पूजा करते समय अगरबत्ती सावधानी से सुरक्षित स्थान पर जलाएं। इस अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रभारी अग्निशामालय पदाधिकारी एवं राहुल कुमार, नीतेश कुमार व विभाग के कई कर्मी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 114