बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया समाहरणालय में पहली बार राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इसे देखते हुए शॉर्ट नोटिस पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय पश्चिम चम्पारण, सूचना भवन में सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार ने एक संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया।
यूं तो उपर्युक्त आयोजन को महज़ खानापूरी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। सूचना भवन में गुरुवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विभिन्न प्रिन्ट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े गिने चुने संवाददाता शामिल हुए। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने सूचना भवन बेतिया के सभागार में उपस्थित सभी प्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय का प्रेस दिवस पर संदेश पढ़कर सुनाया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित परिचर्चा में विभिन्न संवाददाता ने विचार व्यक्त किया। जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया के कारण ही प्रखंड की खबर जिलास्तर, जिला की ख़बर प्रदेश स्तर पर होती है। मीडिया के माध्यम से समाज व विश्व को संदेश दिया जाता हैं। बिना आशान्वित हुए किसी बदलाव की कामना नहीं की जा सकती है। समाज में संसाधन की कमी नहीं होती, बल्कि मानसिकता की कमी होती है। कोई कचरे से ईंधन बना लेता है, तो कोई ईंधन को कचरा बना देता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच ही किसी राष्ट्र, राज्य, जिला या परिवार को आगे बढ़ाने में सहायक होता है।
उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज मीडिया का ही देन है कि जिला के स्टार्टअप जोन राष्ट्रीय ही नहीं अपितु, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति बिखेर रहा है।