विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर मतदान होना है। इसे लेकर नियमित रुप सें लोगो को जागरुक किया गया है। और 4 नवंबर को करीब दोपहर सवा दो बजे के आस पास बैक रैली निकाली थी।
बाइक रैली में शामिल होने के लिए सब लोगो को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया था। और रैली नेहरुनगर से शुरु होकर जुनवानी चौक , और अवंतिबाई चौक , रामनगर मुक्तिधाम, साक्षरता चौक , और 18 नं. सडक गोकुल नगर, सेक्टर 1 बैक रैली निकाली गई थी। निगम आयुक्त रोहित व्यास सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रुप से शामिल थे।