Thu. Feb 6th, 2025

भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर सेक्टर दो सड़क नं. 12 के पास बैडमिंटन ग्राउड़ में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती की गई। समिति के सदस्यो के साथ साथ आसपास के हर वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए। आरती के बाद समिति के सचिव कृष्णा  चौहान हान ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई जिसमें सभी बढ़ चड़कर और लोगो को जागरुक करने भी वचन दिया।

इस अवसर पर अंजली राजनल पूजा राजनल मीनाक्षी ठाकुर मोनिका गरिमा चारु विनोद कौशिक योगेश रावत कुलदीप सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

Spread the love

Leave a Reply