Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया: खेलो इंडिया योजना अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत आरडीएस +2 स्कूल अमवा मझार में खेलो इंडिया अंतर्गत खेल विधा फुटबॉल, बालक बालिका स्मॉल सेंटर का दिनांक 14 नवंबर 2023 को आगाज़ किया गया। उपर्युक्त स्मॉल सेंटर का उद्घाटन दीपेंद्र सराफ भाजपा नेता तथा दीपू कुशवाहा सदस्य जिला परिषद  ने संयुक्ततः दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डॉ हक, सचिव जिला फुटबाल संघ पश्चिम चम्पारण, मोहन प्रसाद वरीय खिलाड़ी, मुन्ना कुमार, प्रेम साह, अरुण कुमार पूर्व सैनिक, वीर नारायण वरीय खिलाड़ी,  संदीप कुमार सचिव जिला हैंडबॉल-सह- तलवारबाजी संघ बेतिया, विनोद कुमार सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति, अशोक प्रसाद सीनियर रेफरी बिहार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दीपेंद्र सराफ भाजपा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर उपकरण उपलब्ध कराकर वैज्ञानिक विधि से ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित खिलाड़ी तैयार करना है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इण्डिया स्माल सेंटर में विभाग की चयनित प्रशिक्षित प्रशिक्षक ममता कुमारी के सानिध्य में 30 प्रशिक्षुओं को वैज्ञानिक विधि से प्रशिक्षण दी जाएगी। सुबह-शाम निर्धारित अवधि में सप्ताह में 6 दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे अपराह्न तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा। इस व्यवस्थाअंर्तगत सभी चयनित प्रशिक्षुओं को राज्य सरकार प्रदत्त देय सारी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। यह प्रशिक्षण केंद्र पूर्णतया गैर आवासीय होगा।कार्यक्रम का संचालन निकेत कुमार शिक्षक आरडीएस स्कूल अमवा मझार-सह-कोषाध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ बेतिया ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पण्डित ने बुके तथा मोमेंटो देकर किया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी विजय कुमार पण्डित व अशोक प्रसाद सीनियर रेफरी बिहार ने कहा कि आगे बढ़ना है तो परिश्रम करना करते हुए, समय की महता को समझाना होगा, समय पर खेल मैदान पर पहुंचना होगा, सफलता अवश्य मिलेगी। यहां के फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रतो कप, संतोष ट्रॉफी में खेल कर जिला को आलोकित कर रहे हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply