Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस के इनरवा थाना क्षेत्र में आग लगने से एक  घर जलकर राख हो गया।जिसमें गृहस्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।मामला इनरवा थाना क्षेत्र इनरवा गांव की है।मामले में गृहस्वामी लाल बहादुर यादव ने बताया कि घर में अचानक शर्ट सर्किट से आग लग गयी।आग पर जब तक नजर पड़ती और बुझा पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री जलकर राख हो गई।वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन यंत्र के अधिकारियों को दिया।मौके पर पहुंची अग्निशमन यंत्र और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पायी जा सकी। तब तक घर में रखी सभी आवश्यकता की सामग्री जल कर राख हो चुकी थी।समाजसेवी मनोज गिरी ने अंचल प्रशासन को इसकी सूचना देकर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply