Thu. Feb 6th, 2025
चनपटिया : बेतिया पुलिस के चनपटिया थाना क्षेत्र के कुमारबाग ओपी अंतर्गत लखौरा गांव में दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता स्नेहा उर्फ छोटी की ससुरालवालों ने हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात्रि की है। इस मामले में मृतका के पिता मनुआपूल थाना के खैरटिया निवासी चंद्रभूषण पांडेय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में मृतका के पति, ससुर, सास, जेठ एवं जेठानी को नामजद किया गया है। हालांकि स्नेहा के ससुरालवालों ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की प्रयास की थी। उनका कहना है कि स्नेहा मंगलवार की रात भोजन कर अपने कमरे में सो गई। बुधवार की सुबह उन्होंने उसे पंखे में दुपट्टे से लटकता पाया। जबकि कुमारबाग ओपी के प्रभारी अनूज कुमार पांडेय घटनास्थल का निरीक्षण के बाद बताया कि प्रथमद्रष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। इधर मृतका के पिता चंद्रभूषण पांडेय ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री स्नेहा का विवाह बड़ा लखौरा के शैलेन्द्र चौबे के पुत्र विवेक चौबे से 21 मई 2023 को किया था।
विवाह के कुछ दिनों के बाद स्नेहा के ससुरालवालों ने कार के लिए 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी करने अंदर में मैंने कहा कि मैं सक्षम नहीं हूं। उसके बाद उन लोगों द्वारा उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने  बताया कि वे कई बार स्नेहा के ससुरालवालों को समझाया और प्रताड़ित नहीं करने की बात कही है। उन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। बुधवार की सुबह उन्हें अपनी बेटी की मौत की जानकारी मिली। तब वे कुमारबाग ओपी में आए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। ओपी प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपी घर से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply