बेतिया.: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर थाना की पुलिस ने हत्यारोपी को 24 घंटा के भीतर गिरफ्तार किया। विगत मंगलवार 14 नवंबर 2023 को हमलावरों ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अफसर हाशमी को चाकू मार घायल कर दिया। घायलावस्था में हाशमी को जीएमसीएच बेतिया चिकित्सार्थ भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के पिता जुमाई देवान उम्र लगभग 60 वर्ष पिता स्व ढ़ोडा देवान, पिउनी बाग, बसवरिया, वार्ड न०- 22, थाना नगर बेतिया
जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया काण्ड संख्या 843 / 23, दिनांक 15 नवम्बर 2023 अंकित किया गया है। बेतिया नगर थाना की पुलिस ने फर्दबयान के आधार पर नगर थाना के उपर्युक्त काण्ड में दफा 302 / 34 भादवि में तीन व्यक्ति को नामजद किया गया है। बेतिया नगर थाना की अग्रेतर कार्रवाई में प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त नन्हें उर्फ शाहिद अली आयु लगभग 20 वर्ष पिता हसमत अली, घुसुकपुर, थाना बेतिया नगर जिला पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है।
Post Views: 151