भिलाई बचाओ कमल खिलाओं अभियान के तहत B J P प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डे ने सोमवार को सेक्टर एक गौतम नगर खुर्सीपार में जनसंपर्क किया। सेक्टर एक ए मार्केट श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा करके उन्होने जनसंपर्क की आरंभ किया। भिलाई शांति और विकास के लिएB J Pको वोट देने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि B J P सबके विकास के लिए दृढ़ संकल्पि है।
और ये मोदी की गांरटी है। भिलाई विधानसभा सें B J P प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डे नें सोमवार को सेक्टर एक गौतम नगर खुर्सीपार में जनसंपर्क किया। उन्होंने सभी लोगो से भेटकर भिलाई के सर्वागीण विकास और शिक्षाधानी की खोई हुई पहचान वापस दिलाने के लिए BJPको वोट देने के लिए अपील की है।