कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय ठाकुर सम्मानित
जन सुराज संगठन की सोंच को गांव-गांव पहुंचाए कार्यकर्ता: एके द्विवेदी
बेतिया: पश्चिम चम्पारण स्थित बेतिया के जन सुराज कार्यालय में जन सुराज संगठन को गांव-गांव तक विस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उपाध्यक्षों और सचिवों को प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया। जिससे संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा सके। उपर्युक्त विचार जिला के संगठन पदाधिकारियों की बैठक उपरांत जिला संगठन प्रभारी पूर्व आईएएस एके द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में अगले एक महीना में वार्ड कमिटी और पंचायत कमिटी गठित करनी है। इसमें जन सुराज की महिला कमिटी, युवा कमिटी तथा अभियान समिति की पंचायत कमिटी अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपाध्यक्षों और सचिवों को संगठन का प्रखण्ड प्रभारी बनाया गया है। उन्हें प्रखण्ड कमिटी के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना है तथा प्रत्येक पंचायतों / वार्डों की कमिटी गठित करने में सहयोग करना है। इस अवसर पर उपस्थित जन सुराज के नव मनोनीत प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर को सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज का निरंतर विस्तार हो रहा है और समाज के सभी वर्ग के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी बड़ी संख्या में जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा दस जिलों में पूरी हो गई है और ग्यारहवें जिला मधुबनी में जारी है। श्री ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर अभी तक पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिला के 29 अनुमणडलों, 172 प्रखण्डों तथा 83 विधानसभा क्षेत्रों के चार हजार से अधिक गांवों की पदयात्रा किया है। उस जिला के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, हिन्दू, मुसलमान समेत सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं और फूल माला से स्वागत कर प्रशांत किशोर के प्रति अपना विश्वास जता रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि जनता राजद, जदयू और भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिकई महतो, जबकि संचालन महासचिव राघवेन्द्र पाठक ने किया। बैठक में अभिभावक मण्डल बद्रीनारायण पाण्डेय, जिला मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद गयासुद्दीन, महिला अध्यक्ष रेशमी राव, युवा अध्यक्ष सोनू यादव, अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अब्दुल सत्तार, मंदेश पाण्डेय, अनील कुमार सिंह समेत अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।