काश.…..!! हत्यारों ने दो बच्चों के भविष्य को देखा होता…..
बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के पटखौली में प्रेम विवाह पांच वर्ष बाद विवाहिता की हत्या हो गई है। उसके शव को ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है। सभी आरोपी फिलहाल घर छोड़कर फरार है। मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है, आवेदन देने के सात दिन के बाद एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मृतका आसाराम पटखौली गांव निवासी टुनटुन साह की 27 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी बताई गई है। पुरा मामला पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के आसाराम पटखौली गांव का बताया गया है। वर्ष 2018 में दोनों का प्रेम विवाह हुआ, आवेदन में मृतका के पिता ने कहा कि उनकी पुत्री प्रिया कुमारी का विवाह बैरिया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी हीरा साह के पुत्र टुनटुन साह से 2018 में हुआ। दो बच्चे भी हैं, दोनों में कभी कभी किसी बात को लेकर झगड़ होता रहा, लेकिन यह पता नहीं कि मेरी लड़की को उसके पति और ससुराल वाले मार देंगे। प्रिया के भाई धीरज कुमार ने बताया कि चचेरा भाई का ससुराल आसाराम पटखौली गांव में है, बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने कहा कि मृतका आसाराम पटखौली गांव निवासी प्रिया के पिता रघुनाथ सिंह ने आवेदन दिया है। जिसके आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर बच्चों के आंखों में मां के लिए सैलाब ए अश्क रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं..…