लीनेस क्लब भिलाई की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओसवाल और लक्ष्मी अग्रवाल भिलाई के दौरे पर रहे। अध्यक्ष दिनेश सविता श्रीवास्तव नें बताया कि सबसे पहले वे नेहरु नगर गुरुद्वारे गए। और फिर उन्होने गुरुद्वारे के फार्मेसी में कुछ दवाई बाटे उसके इसके बाद ज्यातिबा फूले स्कूल में पहुची और वह पंखा दान किया। वही निशुल्क सिलाई क्लास की छात्राओ को सर्टिफिकेट भी दिया गया। इसके बाद मूकबधिर शाला में जरुरत के सामान भी बाटे। इसके बाद वैशाली नगर कन्या शाला में लगभग 28 बच्चो के यूजफुल यूनिफाँर्म दिया और फिर परमार्थ फाउंडेशन में क्लीनिंग मटेरियल डायपर्स मेडिकल बेड एक ड्रिप स्टैंड दिया।