वैशाली नगर चौकी के अंतर्गत गुरुनानक नगर रहनेवाले प्रदीप कुमार पाठक के साथ चालबाजी हो गई। आरोपी ने खुद को NRIबताकर प्रदीप के साथ मामा भांजा का रिश्तेदार निकाले उसके बादअर्ज करने वाले को अपने पास रखे लगभग 14 लाख के आसपास इन्वेस्टर करने के झांसा में विकसित कर लिया। पैसे ट्रांसफर करने वाले एजेंट को साढे चार लाख रुपए देने के नाम पर 2 लाख रुपए अपने खाते मे भेजवा लिया शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज करा लिया है।