एचपीसीएल बायोफ्यूल लौरिया 7800 के एल इथनौल के उत्पादन का लक्ष्य
बेतिया : भारत सरकार के उपक्रम व लौरिया चीनी मिल के नाम से प्रसिद्ध एचपीसीएल बायोफ्यूलस चीनी मिल इस वर्ष पेराई सत्र में 50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। इसके साथ-साथ 78 सौ के एल इथनौल के उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है। प्रतिदिन 20 मेगावाट बिजली भी उत्पादन करेगा। उपर्युक्त जानकारी अपने सम्बोधन के दौरान चीनीमिल के सीईओ प्रणय कुमार ने दी है। महाप्रबंधक अजय पवार ने कहा कि चीनीमिल किसानहितों का ख्याल रखते हुए। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक, गाड़ीवान के सुविधाओं का ख्याल रखेगी। किसान अपने गन्ना को साफ सुथरा करके फैक्ट्री में लाने का काम करेंगे। इसके पूर्व डोंगा पूजन के दौरान महाप्रबंधक अजय पवार बैठे और विधिवत पूजा अर्चना पंडित, आचार्य श्रीकांत पांडेय ने संपन्न कराया। इस दौरान उपस्थित किसानों में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, नरकटियागंज चीनीमिल के महाप्रबंधक चंद्रमोहन, हरीनगर चीनी मिल के विनय तिवारी, डीजीएम केन विनोद कुमार, बीके सिंह, अजय तिवारी, एचआर मैनेजर संजय कुमार, जीतू पांडेय , वरिष्ठ किसानों में राजू उर्फ राजकुमार ठाकुर, दिलीप सिंह, बड़ा बाबु मिश्रा, उदय राव, सुभाष पांडेय, ठाकुर प्रमोद, शम्भू यादव, आशीष पांडेय, सुभाष पांडेय, मनोज शुक्ला, राजा बाबू सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।