Thu. Sep 19th, 2024

जामताड़ा(झारखंड)। बिरसा हरित ग़ाम योजनान्तर्गत एक दिवसीय वाधवानी सखी मास्टर प़शिक्षण का आयोजन जिला उद्यान पदाधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, जामताड़ा द्वारा जिला ग़ामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से किया गया जिसका उद्घाटन करते हुए उपायुक्त शशिभूषण मेहरा ने कहा कि पारम्परिक खेती के अलावे अगर वाधवानी पर भी ध्यान दिया जाए तो अतिरिक्त आमदनी कमाया जा सकता है। उन्होंने वाधवानी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी लव कुमार ने पौधे के संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने पौधा शाला प़बंधन की विस्तार से जानकारी दी। स्वावलम्बन के सचिव अनमोल कुमार ने जैविक खेती और बीजामृत के बारे में जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प़ायोगिक प़शिक्षण कराया गया। प़़तिभागियो ने प़शिक्षण कार्यक्रम में खुलकर भाग लिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply