Thu. Sep 19th, 2024

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल युवाओं के प्रेरणास्रोत : कुलसचिव डॉ घनश्याम राय

पटना:देश के पहले उपप्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल किसानों के सबसे बड़े हितैषी थे।उन्होंने किसानों के लिए खेड़ा सत्याग्रह और बारदोली सत्याग्रह कर यह बताने का काम किया था।उन्होंने देश के स्वतंत्र होने के बाद देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया थे जिसके बाद वे लौहपुरुष कहलाए थे।देश के अधिकांश नेता और लोग चाहते थे कि सरदार देश के प्रधानमंत्री बने लेकिन उन्होंने देश हित को सर्वोपरि मान प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना अस्वीकार कर दिया था।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को टाउन हॉल में युवा जेडीयू द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के 148 वी जयंती सह युवा जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर बिहार को अग्रणी राज्यों की सूची में ला खड़ा किया है।वर्ष 2005 से पहले सूबे के विकास के मामले में क्या स्थिति थी, आज पूर्णिया कितना बदल चुका है।सड़क और पुल -पुलिये का जाल बिछ चुका है।घर -घर बिजली और नल का जल पहुंच चुका है।पंचायत चुनाव मे अतिपिछड़ों को आरक्षण, नौकरी में बेटियों को आरक्षण और अब जाति आधारित गणना के आधार पर विकास का रोड मैप तैयार कर वंचितों को उनका हक दिया जाएगा।एक साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी देकर बिहार देश मे नजीर बनने वाला है।कहा कि पूर्णिया में सिक्स लेंन सड़क, यूनिवर्सिटी ,इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज क्या कुछ नही है।लेकिन दुःख की बात है कि एयरपोर्ट के मामले में केंद्र सरकार ओछी राजनीति कर रही है और हमे हमारे हक से वंचित रखा जा रहा है।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।युवाओं को डॉ आंबेडकर और सरदार पटेल के सपनो को साकार करना होगा।
जद यू के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया जबकि वर्तमान गृहमंत्री देश तोड़ने का काम कर रहे हैं। कहा कि आज देश के संविधान और आरक्षण को बचाने की जरूरत है।कहा कि बीते 10 वर्षों में पूर्णिया में कितना विकास हुआ है ,वह बताने की जरूरत नही है।युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह ने सरदार पटेल को देश का और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का शिल्पकार बताया।जेडीयू नेता एस के विमल ने कहा कि बल्लभ भाई के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।वहीं उपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।वही राजा कुशवाहा ने कहा कि एक बार फिर देश को जोड़ने की जरूरत है जिसकी जिम्मेवारी युवाओ पर है।जेडीयू नेता राजेश राय और चन्दन पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने हमे देश को जोड़ना सिखाया लेकिन आज कुछ लोग देश तोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू मंडल एवं मंच संचालन अविनाश कुमार शिशु ने किया।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर युवा जदयू के अनेक नेताओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत में युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू मंडल ने सबों को आभार व्यक्त करते हुए संगठन का विस्तार कर जिला कार्य समिति सहित प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की।
इस मौके पर अभिषेक कुमार सिंह, निर्मल विश्वास, मो दाऊद आलम,सौरव महतो, मणिकांत मंडल, अहमद राजा, रमिज रजा, मो एहतेश्याम, गुड्डू चौधरी, गायत्री देवी ,ममता कुमारी, सौरभ महतो, कृष्ण कुमार गुप्ता पूर्व जिला युवा अध्यक्ष, प्रदीप मेहता पूर्व युवा जिला अध्यक्ष, प्रशांत कुशवाहा, ऋषभ महतो, रोशन सिंह, रुपेश रंजन, अमन आजाद मिश्रा,आलोक महतो, माणिक रजक, प्रशांत कुशवाहा, दीपक मंडल,बिपिन मंडल , अमन कुमार गुप्ता, काजी फैजान , ऋषभ महतो , रवि शेक कुशवाहा , सोनू मेहता , नवीन कुमार , मुकेश मिंज, आलोक ठाकुर , दीपक मंडल , एहतशाम आलम , मयंक ठाकुर, विशाल राज, आनंद झा,आदि मौजूद थे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply