विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्वक या स्थिरता से निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने रिसाली नगर निगम के अधिकारी अभियान चला रहे है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन अभियान ने कार्यालय से इसकी शुरुआत कराई। लोकतांत्रिक पंरपराओ का निर्वहन कराने कर्मचारियो को शपथ दिलाई। वही कर्मचारी अब मताधिकार का प्रयोग करने का आदेश लेकर वाडो तक पहुंच रहे है। निगम द्वारा छोटे छोटे समूह तैयार कर स्वतंत्रव शान्तिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए बिना प्रलोभन में आए मताधिकार का प्रयोग करने की सीख दे रहे है।