राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की। पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इसके युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे। साल 2015 में पहली कांग्रेस टिकट पर महापौर चुनाव लड़ा। जीता भी वर्ष 2018 में महापौर रहते भिलाई नगर विधानसभ सीट से टिकट हासिल करके जीत दर्ज की अब पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। कि लगातार ईडी के निशाने पर होने से बातचीत में है।