Wed. Feb 5th, 2025

भाजपा का बुथ लेवल कार्यकर्ता, बुथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों की विधानसभा स्तरीय बैठक बुधवार को सम्पन्न

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया विधानसभा क्षेत्र में पिपरा पकड़ी दुर्गा पारा मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में भाजपा के बुथ लेवल कार्यकर्ता बुथ अध्यक्ष एवं शक्तिकेंद्र प्रभारियों की विधानसभा स्तरीय बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता, पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा, जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव शामिल हुए।
कार्यक्रम के पश्चात बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बेतिया की विधायक रेणु देवी ने विगत तीन वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बेतिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है। बेतिया मझौलिया के प्रत्येक कोने में कार्य किया जा रहा है, जिससे विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। कार्यकर्ता सम्मेलन में विगत तीन वर्ष में किये गए विकास कार्यों का पत्रक वितरित किया गया। जिसमें तीन वर्ष के विकास कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply