कर्म शंका पर की मिटटी का तेल डालकर आग लगाने वाले पति रमेंश चक्रधारी को कोर्ट नें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा के अदालत सें सजा सुनाई गई साथ ही एक हजार जुर्माना सें दंडित किया गया है। अतिरिक्त लोक अभियोजक ललित कुमार देशमुख नें पैरवी की। उन्होने बताया कि
कुम्हारी थाना के अंतर्गत 9 जनवरी 2022 की बात है। वार्ड 9 शिव नगर कुम्हारी रहने वाले ललिता चक्रधारी का पति रमेश चक्रधारी उम्र करीब 32 के आस पास बताया जा रहा है। उसके चरित्र पर शंक करता था। घटना सें पहले ललिता मार्केट में सब्जी लेने गई थी शाम के समय लगभग 6ः50 बजे को घर आई और दोनो मे झगड़ा हुआ बाद में ललिता झुलसी हालत में मिली। और मिटटी तेल डालकर आग लगाने की बात कही थी इस आधार पर त्रुटि पूर्ण पाया गया।