भिलाई में विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है।निश्चिन शत प्रतिशत मतदान के लिए भिलाई निगम द्वारा नवरात्र के नौ दिन नौ संकल्प दिलाए जा रहे है। इसे लेकर आंदोलन चलाई जा रही है। इस बीच शुक्रवार को महिलाओ और नर्सिग काँलेज की छात्रों को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया। राष्ट्री शहरी आजीविका मिशन की महिला समूहो मितानिन एवं नर्सिग काँलेज के विद्यार्थियो ने आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी जाती के और धर्म भाषा के भय में लोभ में आए मतदान करने संकल्प दिलाया। सेक्टर 9 .स्थान पीजी नर्सिग काँलेज की पढ़ाई करने वाली छात्राओ और मांगलिक भवन में मितानिन भी मौजूद है।