Wed. Feb 5th, 2025

बेतिया: स्थानीय राजगुरू चौक स्थित कुरमीटोला में रविवार को माधव सिंह पटेल के आवास पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई ।जिसमें कई वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा तथा उनके आदर्श पर चलने का आह्वान किया ।मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्यनारायण प्रसाद आर्य पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक युगपुरुष थे। उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में बाधा। जबकि रिटायर्ड शिक्षक -सह- समाज सेवी डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने कहा कि आज सरदार पटेल के आदर्श की आवश्यकता पूरे देश में महसूस की जा रही है ।उन्होंने जिस प्रकार उस समय पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाधा आज उसे कुछ लोग तोड़ने पर लगे हुए हैं। हमें सरदार पटेल से सीख लेने की जरूरत है ।जबकि समाजसेवी नंदलाल ने कहा कि हमें सरदार पटेल एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया तथा राष्ट्रीय अखंडता के लिए त्याग देने की बात कही। जबकि ओबीसी- दलित एकता के संयोजक पत्रकार एस.के. राव ने कहा कि हमारे देश के अनमोल धरोहर लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने देसी रियासतों को एक सूत्र में बांधकर एक अखंड भारत बनाया ।हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने समाज के लोगों को भी एक सूत्र में बांधकर रखने की आवश्यकता है ताकि हमारी आनी वाली पिढी विखंडित ना हो तथा एक रहे ।उन्होंने देश एवं समाज के लिए काफी कुछ किया। मौके पर जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा सुरैया शहाब, अशोक पटेल, माधव सिंह पटेल, शंभू पटेल, शिक्षक हरे कृष्णा, हरेंद्र राव ,प्यारेलाल राव, शिक्षक राकेश फूले,रविंद्र पटेल, मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप, नगर पार्षद इंजीनियर सहमत अली सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply