Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई ! गुटखा खरीदने दुकान में रुके युवक को चाकू से हमला करने वाले दो युवको के खिलाफ कार्रवाई किया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 307,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस नें बताया कि ग्राम साखी गोपाल थाना सत्यवादी जिला पुरी उड़ीसा निवासी कैलाश प्रधान हथखोज में किराए के मकान में रहता है।

उसके साथ ललट स्वाई भी साथ मे रहता है। दोनो हथखोज स्थान शिवालिक कंपनी में काम करते है। ललट स्वाई दोनो गांधी चौक सांस्कृतिक भवन हथखोज बस्ती में दशहरा देखकर घर लौट रहे थे। तभी दुकान में गुटखा खरीदने के लिए रुके थे दुकान के सामने बने एक चबुतरा में बैठा था और उसी समय गुटखा मांगा तो बाजू में बैठा हथखोज भिलाई 3 निवासी दीपक साहू ललट को जबरदस्ती गाली देने लगा उसी के चलते बात आगे बढ़ गया ।

Spread the love

Leave a Reply