भिलाई में लगातार सोने की बढ़ती कीमतो के बीच त्योहारो के इस शुभ अवसर पर शहर के जाने माने नयनतारा ज्वेलर्स द्वारा सीमित समय के लिए होलसेल रेट पर डायमंड व गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी का सुनहरा मौका दिया जा रहा हैं। आकाशगंगा काँम्पलेक्स सुपेला भिलाई स्थित नयनतारा ज्वेलर्स में होलसेल कीमत पर को गोल्ड डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी किए हैै। सिल्वर एंटीक व कुंदन के आभूषणो के मनमोहक डिजाइन के विस्तृत व लेटेस्ट कलेक्शन पेश कर रहा है।
शादी विवाह के शुभ अवसर सहित अन्य मांगलिक कार्यो के लिए होलसेल कीमत पर गहनो की खरीदारी के लिए सुपेला भिलाई स्थित शो रुम में विजिट किया जा सकता है।