Fri. Oct 31st, 2025

भिलाई सेक्टर 7 स्थित माताधाम मंदिर में नवरात्र की षष्ठी पर पं. पी साई प्रसाद की अगुवाई में माताजी का विशेंष श्रृंगार किया गया। बडी संख्या में मौजूद महिलाओ नें अपने पति और बच्चो की दीर्घायु के लिए कुमकुम पूजा की महिलाओ ने बडे़ ही श्रद्धाभाव से पूजा की थाली में फूल कलश और उसके ऊपर श्रीफल कुमकुम और हल्दी से निर्मित भगवान गणेश की

प्रतीकात्मक मूर्ति रखकर माता मंकिनम्मा सें अखंड सुहाग की कामना की। माँ मंकिनम्मा जनकल्याण एवं सेवा समिति के तत्वावधान में मनाए है। नवरात्र महोत्सव में पंचमी को माताजी की गोद भराई का अनुष्ठान कराया गया। समिति अध्यक्ष नीलम केशवुने बताया कि सप्तमी को सबेरे माताजी की प्रतिमा का अभिषेक करने के बाद अलंकृत किया गए है।

Spread the love

Leave a Reply