बेतिया: गैस सिलेंडर के सुरक्षा कैप को नायलॉन धागे से सिलेंडर के साथ बंद कर रखें, सिलेंडर लेते समय रेगुलेटर फीट करने के बाद भी पानी से जांच ले की बुलबुला दे रहा है या नहीं सिलेंडर उपयोग में ना हो तो बल्ब पर सुरक्षा कैप लगा दें। सिलेंडर हमेशा खड़े रखें उपर्युक्त विचार गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रभारी अग्नि शामालय पदाधिकारी सदर ने कुमारबाग स्थित केंद्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा एवं पंपलेट वितरण के दौरान क्रम में पर उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री विद्यार्थी ने कहा कि उपर्युक्त जागरुकता अभियान अमन कुमार सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, के निर्देश के आलोक में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद स्टॉप बल्ब से ही बंद करें रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहें एवं समय पर पाइप बदल दें किचेन में एक सूती कपड़ा भिगोकर हमेशा रखें। जिससे आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके। खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी के साथ मग अवश्य रखें एक पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र किचन में अथवा दरवाजे के पास बाहर रखें। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के अमलेश कुमार, नीरज राजपाल, निशु और काजल, निशु उपस्थित रहे।
Post Views: 130