बेतिया: मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार को पत्र लिखकर बेतिया फैंसी मेला में चल रहे थिएटर में बजने वाले तेज आवाज में गाने को नियंत्रित करने का आग्रह किया है। पत्र में बताया गया है कि बेतिया फैंसी मेला जो की सघन आबादी के बीच रिहायशी इलाके में लगता है। मेला के चलते शोर शराबा आधी रात तक होता रहता है। लेकिन मेले के अंदर चल रहे थिएटर सारी हदें को पार कर ऊंची आवाज में बजाए जाने वाले गाने शाम को 7:00 बजे से लेकर सुबह 4:30 बजे तक से रोक टोक बजाए जा रहे हैं। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई खराब होने के साथ बीमार लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। आसपास के लोगों का नींदे खराब हो रही है। जिसको लेकर मेले के आसपास के कई लोगों ने इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से की है। जिसके आलोक में जिला अध्यक्ष में यह पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है। देखना है कि इस पत्र के आलोक में प्रशासन क्या कुछ कर पता है या नहीं।
Post Views: 89