पटना : बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी 01 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे, बेतिया पिपरा पकड़ी आर.डी.एस. स्कूल के प्रांगण में विधान सभा क्षेत्र में विगत तीन वर्ष कार्यो की रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी। “तीन साल बेमिसाल” कार्यक्रम के साथ उपर्युक्त स्थल पर बीएलए -2, बुथ अध्यक्ष एवं शक्तिकेंद्र प्रभारियों का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन भी किया जाएगा। जिसमें सभी ब्यूरो प्रमुख, पत्रकार बंधुओ को रेणु देवी ने आमंत्रित किया है।