नानोसती-जगदीशपुर मार्ग में रामनगर बनकट श्मशानघाट के पास की घटना
![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231030-WA0172.jpg)
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड निवासी यूट्यूबर मंजीव परदेशी के भाई संजीव राम 25 वर्ष को रविवार की रात लगभग 09.30 बजे हथियारबंद चार युवकों ने रामनगर बनकट श्मशान घाट के पास बाइक रोक चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। विरोध करने पर लुटेरों ने जख्मी करने के साथ-साथ मोबाइल और 15 हजार रुपये की लूट लिया। उन्होंने ने चाकू से वार कर हथेली, बगल, पीठ और बांह को लहूलुहान कर दिया है।घायल संजीव के चिल्लाने पर एक ही बाइक पर सवार चारों हमलावर भागने में सफल रहे। घायल युवक किसी तरह नानोसती नये पेट्रौल पंप के पास पहुंचकर आपबीती सुनाया, उसके बाद पेट्रौल पंप के स्टाफ ने घायल के भाई मंजीव परदेशी को घटना की जानकारी दी। मंजीव परदेशी ने रात में ही मझौलिया पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचकर अपने घायल भाई को सीएचसी मझौलिया में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया, जहां ईलाज के 12 घण्टे बाद उसे होश आया तो एफआईआर के लिये इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष को सोमवार को आवेदन किया। आवेदन में घटना को अंजाम देनेवाले लोगों में धूमनगर के गुलाब टोला निवासी सेराफुल देवान के पुत्र मुनीब मियां, सुरेश राम के पुत्र दीपक कुमार व प्रसाद टोला निवासी मोतीलाल के पुत्र विवेक कुमार को नामजद किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य 20 वर्षीय दुबला पतला युवक शामिल है। जिसकी पहचान नही हो पायी है। घटना में प्रयुक्त काले रंग की हीरो बाइक 6772 पर सवार होकर चारो एक साथ फरार होने में सफल रहे। बताते चले कीघटना स्थल के निकट ही नानोसती का नया पुलिस चौकी अवस्थित है। परंतु अपराधियो में पुलिस का तनिक भी भय नही है।एसएचओ अभय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस नामजद अपराधियो की गिरफ्तारी करने में जुट गयी है। बता दें कि घायल युवक मझौलिया के वार्ड नो.07 निवासी दसई राम का पुत्र है जो चंडीगड़ में राजमिस्त्री का काम करता है। दुर्गा पूजा में छुट्टी लेकर घर आया था।पासवान चौक अहवर से बहन से मिलकर वापस मझौलिया घर लौटने के क्रम में तबतक नानोसती के पास अपराधियो ने बाइक रोक रात के अंधेरे का लाभ उठते हुए घटना को अंजाम दिया है।
Post Views: 108