बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के शिकारपुर पुलिस ने नगर से किशोरी (अपहृता) को बरामद करते हुए, अपहर्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी आनंद शर्मा बताया गया है। बताया गया है कि नगर के एक वार्ड की किशोरी का अपहरण पढ़ने जाने के क्रम में कर लिया गया। खोजबीन के क्रम में उसके परिजनों को जानकारी मिली कि बेलवा गांव के आनंद शर्मा नामक युवक ने उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। मामले में किशोरी के पिता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दोनों नरकटियागंज में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पुछताछ के बाद उसे न्यायालय को सौंप दिया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच व बयान के लिए बेतिया भेजा गया है। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 78