Sat. Sep 13th, 2025

बिहार स्थित चम्पारण पश्चिम जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर के धूमनगर स्थित बंधन बैंक के सामने होमियोपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विकास बिहारी की स्मृति में उनके पुत्र डॉ विष्णु बिहारी ने भाइयों के सहयोग से डॉ विकाश बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल बनाया। जिसका उद्घाटन सुजीत बाजपेयी और वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने फीता काट कर किया। अपनी तरह का पहला अस्पताल का नरकटियागंज में शुभारम्भ होने पर सभी  काफी प्रसन्न दिखे। प्रखण्ड के सभी मुखियागण ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित में कार्यरत डॉ विकास बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल को उनका सभी प्रकार का सहयोग रहेगा। युवा सामाजिक कार्यकर्ता  नवीन मुखिया उर्फ गोरख मुखिया, सन्नी मुखिया और रौशन ब्याहुत मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि गरीब रोगियों के लिए हमेशा अस्पताल सहयोग में खड़ा रहेगा और समय समय पर (फ्री) निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाएगा। अस्पताल उद्घाटन समारोह के उपरान्त लगभग 500 व्यक्ति व रोगियों की निः शुल्क (मुफ्त) चिकित्सा एवं जांच की गई। विकाश बिहारी मेमोरियल अस्पताल के पांच चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर, उन्हें दवाएं दी गई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply