
बिहार स्थित चम्पारण पश्चिम जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर के धूमनगर स्थित बंधन बैंक के सामने होमियोपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विकास बिहारी की स्मृति में उनके पुत्र डॉ विष्णु बिहारी ने भाइयों के सहयोग से डॉ विकाश बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल बनाया। जिसका उद्घाटन सुजीत बाजपेयी और वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने फीता काट कर किया। अपनी तरह का पहला अस्पताल का नरकटियागंज में शुभारम्भ होने पर सभी काफी प्रसन्न दिखे। प्रखण्ड के सभी मुखियागण ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित में कार्यरत डॉ विकास बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल को उनका सभी प्रकार का सहयोग रहेगा। युवा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन मुखिया उर्फ गोरख मुखिया, सन्नी मुखिया और रौशन ब्याहुत मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि गरीब रोगियों के लिए हमेशा अस्पताल सहयोग में खड़ा रहेगा और समय समय पर (फ्री) निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाएगा। अस्पताल उद्घाटन समारोह के उपरान्त लगभग 500 व्यक्ति व रोगियों की निः शुल्क (मुफ्त) चिकित्सा एवं जांच की गई। विकाश बिहारी मेमोरियल अस्पताल के पांच चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर, उन्हें दवाएं दी गई।