Sat. Sep 13th, 2025

पूजा पंडालो में धूम्रपान व हैलोजन को पूर्णतः निषेध

 

बेतिया, पच: शारदीय नवरात्र के पूजा पंडाल संचालकों को अग्निशमन विभाग ने पंडाल में किसी परिस्थिति में दीया (दीपक), मोमबत्ती जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी स्थिति में पूजा पंडाल में हैलोजन लाइट का उपयोग व धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंडाल के अंदर हवन कुंड का का  निर्माण भी नहीं करेंगे। यदि अति आवश्यक हो तो पंडाल से बाहर एवं  सुरक्षित स्थान पर किया जाए। पंडाल निर्माता हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो के अनुरूप ही बनाएं फायर रिटायरडेन्ट सॉल्यूशन में उपचारित किया हुआ सूती के  कपड़े का पंडाल बनाएं, अग्निरोधी घोल के लिए सामग्री की भाग का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उपर्युक्त विचार गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रभारी पदाधिकारी, अग्निशमालय सदर ने दुर्गा पूजा पंडाल  में अग्नि सुरक्षा के लिए पुजा पंडाल के निरीक्षण और पंपलेट वितरण के दौरान व्यक्त किया श्री विद्यार्थी ने कहा की पूजा पंडाल का निरीक्षण एवं सुरक्षा की जानकारी अमन कुमार सिंह, जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंडाल निर्माता एवं पूजा समिति को विशेष ख्याल रखना है कि पंडाल के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशामक यंत्र नौ किलो क्षमता का अग्निशामक यंत्र अवश्य लगाएं। पंडाल का निर्माण रेलवे लाइन, विद्युत सब स्टेशन, चिमनी या भठ्ठा से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर हो, पंडाल के चारों तरफ कम से कम 4 से 5 मी खुला स्थान अवश्य रखें। पंडाल में कम से कम तीन द्वार रखे जाएं सामने दो प्रवेश द्वार और पीछे द्वार रखें। उन्होंने कहा कि पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर अवश्य लगाएं बिजली की तार को अच्छे से टाइपिंग करें नंगा तार कभी नहीं छोड़े यदि संभव हो तो बिजली का तार पीवीसी पाइप से गुजर जाए बिजली कट जाने पर स्पार्कलेस लाइट का प्रयोग करें पूजा करते समय अगरबत्ती ,आरती दिया आदि सावधानी से एवं सुरक्षित स्थान पर जलाएं। अगरबत्ती आरती होने तक विशेष रूप से एक व्यक्ति का ध्यान उसे पर अवश्य रखी जाए । आगे उन्होंने उन्होंने बताया कि नगर के काली बाग ,बंगाली कॉलोनी, दुर्गा बाग, पावर हाउस चौक ,कोतवाली चौक, जामदार टोला समेत करीब 14 पूजा पंडालो का निरीक्षण एवं पंपलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर विभाग के कई अग्निक उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply