Wed. Jul 2nd, 2025

रोगियों की समुचित चिकित्सा, दवाएं, निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पतिलार, बगहा-01 का औचक निरीक्षण किया।उपर्युक्त निरीक्षण के दौरान डॉ सूर्य नारायण महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाले रोगियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, तत्पश्चात समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जाती है। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक उपस्थित रहते हैं और रोगियों की चिकित्सा करते हैं। विभागीय प्रावधानानुसार 101 प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है, जो दवा उपलब्ध नहीं रहती, उसके लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से पत्राचार कर व्यवस्था कराई जाती है। जो दवाई एक्सपायर होने वाली होती है, दो माह पूर्व ही इसकी सूचना अनुमंडलीय असपताल, बगहा को दे दिया जाती है। जिससे उनकी सही उपयोग हो सके। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल का फर्श टूटा हुआ पाया गया। जिला पदाधिकारी ने उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया। फीमेल वार्ड में कई प्रकार की दवाइयां और सामग्री पाए गए।

इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय से यहां स्टॉक किया जाता है और इंडेंट के अनुसार यहां से सम्बंधित अस्पताल को उपलब्ध कराया जाता है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या रहती है और साथ ही बाउंड्री का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक रोगी की जान महत्वपूर्ण है। उसे बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार की दवाई अस्पताल में उपलब्ध रहे। पूर्व से ही इंडेंट कर दें, व्यवस्था ऐसी रहे कि किसी भी रोगी को कोई समस्या ना हो। डीएम ने सभी उपस्थित डॉक्टर और कर्मियों को ससमय अस्पताल आने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा डॉ अनुपमा सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply